scorecardresearch
 

सोनम की नजर में सलमान बॉलीवुड के रॉकस्‍टार

साल दो हजार ग्यारह के लिए रणबीर कपूर को मोस्ट एंटरटेनिंग अवॉर्ड से नवाजा गया है. साल दो हजार ग्यारह की सबसे चर्चित फिल्म थी रॉकस्टार. लेकिन बॉलीवुड की मटककली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती. सोनम के मुताबिक हिंदी सिनेमा में एक ही रॉकस्टार है और वो है सलमान खान.

Advertisement
X

साल दो हजार ग्यारह के लिए रणबीर कपूर को मोस्ट एंटरटेनिंग अवॉर्ड से नवाजा गया है. साल दो हजार ग्यारह की सबसे चर्चित फिल्म थी रॉकस्टार. लेकिन बॉलीवुड की मटककली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती. सोनम के मुताबिक हिंदी सिनेमा में एक ही रॉकस्टार है और वो है सलमान खान.

सोनम कपूर के मुताबिक सलमान से बड़ा रॉकस्टार फिलहाल इंडस्ट्री में कोई दूजा नहीं है. सलमान को रॉकस्टार का सर्टिफिकेट देकर सयानी सोनम ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं.
1. सलमान को रॉकस्टार बताकर सोनम ने बॉलीवुड के सबसे कामयाब कैंप में जगह बनाने की कोशिश शुरू कर दी है.
2. सलमान को रॉकस्टार बताकर सोनम ने कैटरीना को लेकर रणबीर-सलमान की खुन्नस में भी अपना पहलू साफ कर दिया है.
3. सलमान को रॉकस्टार बताकर सोनम ने रणबीर कपूर को सलमान के सामने उनके कद का भी अहसास कराने की कोशिश की है.

यही नहीं सोनम कपूर ने सलमान को रॉकस्टार बता कर रणबीर कपूर के उस बयान का भी जवाब दे दिया जिसमें उन्होंने सोनम कपूर को कह दिया था कि अभी तो वो नादान है.

जगजाहिर है रणबीर कपूर और सोनम कपूर के बीच कोई तो ऐसी खुन्नस ऐसी है जो गाहे बगाहे कोल्ड वॉर में तब्दील हो जाती है. लेकिन दोनों खुलकर कभी भी अपनी दुश्मनी का ऐलान करते हैं ना दुश्मनी की वजह बताते हैं.

Advertisement

सोनम और रणबीर कपूर की दोस्ती में दिखावे से ज्यादा कुछ भी नहीं. देखिए सोनम से उनके दोस्तो का नाम बताने को कहा गया तो लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम ही नहीं है. यही नहीं सोनम कपूर पहली अभिनेत्री है जिसने रणबीर से रॉकस्टार का तमगा छीन कर सलमान को दे दिया है.

Advertisement
Advertisement