देश में एक बाबा ऐसे भी हैं, जो पिछले 25 सालों से लगातार यात्राएं करते आ रहे हैं. अनंत दास एक जगह पर 24 घंटों से ज्यादा रुके बिना अकेले देश-दुनिया घूमते रहते हैं.
अनंत दास अपने साथ सिर्फ एक जोड़ी पोशाक लेकर चलते हैं. मथुरा के रहने वाले बाबा के पास पासपोर्ट और एयर टिकट भी होता है, जो उनके भक्त मुहैया कराते हैं. उनका कहना है कि वे एयर टिकट किसी से मांगते नहीं हैं, अपने-आप आ जाता है.
अनंत दास के पास कई देशों का वीजा है. पिछले 15 साल से वे केवल जेट एयरवेज से ही हवाई यात्रा करते आए हैं. जब बाबा से पूछा गया कि वे केवल जेट एयरवेज से ही यात्रा क्यों करते हैं, तो उन्होंने कहा कि यह दूसरी एयरलाइंस के मुकाबले सस्ता पड़ता है.
बाबा किसी को अपना शिष्य क्यों नहीं बनाते, इस सवाल के जवाब में अनंत दास ने कहा कि उनके पास इस काम के लिए लाइसेंस नहीं है. उन्होंने बताया कि कई बार तो वे विदेश से सिर्फ लंच या डिनर करके ही लौट आते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि एक जगह पर 24 घंटों से ज्यादा न ठहरा जाए.