पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में ED लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में ममजा बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी का घर भी ED के रडार पर आ गया. वहां छापेमारी के दौरान करीब 21 करोड़ रुपए कैश मिले हैं. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
वैसे तो अर्पिता एक छोटे से मॉडलिंग और एक्टिंग करियर के लिए जानी जाती थीं. लेकिन अर्पिता के घर से मिले कैश की वजह से उनके सियासी कनेक्शन की भी खूब चर्चा होने लगी है.
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?
पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जा रही अर्पिता मुखर्जी, एक मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह कुछ बंगाली, उड़िया और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने इन फिल्मों में साइड रोल ही किया है. बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी और जीत की फिल्मों में भी अर्पिता छोटी रोल में दिखी थीं.
मंत्री पार्थ चटर्जी के संपर्क में कैसे आईं अर्पिता?
मंत्री पार्थ चटर्जी बंगाल में दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन के लिए मशहूर कटला उदयन संघ दुर्गा पूजा कमेटी का संचालन करते हैं. अर्पिता इस पूजा के प्रमोशनल कैंपेन का चेहरा रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इसी आयोजन के जरिए पार्थ चटर्जी से अर्पिता की नजदीकियां बढ़ीं.
बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस आयोजन का एक फोटो भी ट्वीट किया है. इसमें वह सीएम ममता बनर्जी के साथ मंच साझा करती भी दिखती हैं. शुभेंदु ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ममता बनर्जी अर्पिता की तारीफ करती दिखती हैं.