scorecardresearch
 

भारतीय से शादी करने पर अमेरिकी महिला को सुननी पड़ीं आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल

एक अमेरिकी महिला, जो पिछले 19 साल से भारत में रह रही हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि एक भारतीय लड़के से शादी करने के बाद उन्हें कैसी-कैसी अजीब बातें सुनने को मिलीं. 

Advertisement
X
भारतीय से शादी कर पर एक अमेरिकी महिला को रोज सुननी पड़ती हैं अजीबो-गरीब बातें. ( Photo: Instagram @indiawithjessica)
भारतीय से शादी कर पर एक अमेरिकी महिला को रोज सुननी पड़ती हैं अजीबो-गरीब बातें. ( Photo: Instagram @indiawithjessica)

भारत में रह रही एक अमेरिकी महिला ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है कि एक भारतीय पुरुष से शादी करने के बाद उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पिछले 19 सालों से वह महिला भारत में रह रही हैं. वीडियो में महिला ने उन बेतुकी बातों का ज़िक्र है जो विदेशियों को भारतीयों से शादी करने पर अक्सर सुननी पड़ती हैं. अपने सामने आई चुनौतियों के बारे में उनकी ईमानदार राय सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में, जेसिका ने भारतीयों से शादी करने वाले विदेशियों के बारे में की जाने वाली नस्लवादी टिप्पणियों के बारे में बात की. भारतीयों से शादी करने वाले विदेशियों के बारे में ट्रोल्स की बेतुकी बातें टाइटल वाले इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक 2,29,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में वायरल हो रही महिला का नाम जेसिका कुमार है, और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत आने और शादी करने के बाद लोगों की सोच और ट्रोलिंग ने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका टाइटल है – "भारतीयों से शादी करने वाले विदेशियों पर ट्रोलर्स की बेतुकी बातें". यह वीडियो अब तक 2.29 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

क्या-क्या बातें सुननी पड़ीं?

Advertisement
  • जेसिका ने कहा कि लोग उनसे तरह-तरह की नस्लभेदी और निजी टिप्पणियां करते हैं. जैसे 
  • “आपके पति ने तो ग्रीन कार्ड के लिए आपसे शादी की होगी.”
  • “आपने भारत आकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर ली.”
  • “बहुत बुरा हुआ कि आपके बच्चे आपकी तरह गोरे नहीं हैं.”
  • “काले आदमी से शादी कर ली?”

सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन
महिला ने बताया कि उन्हें हर दिन रंगभेद, गोरे रंग के कारण अजीब मानसिकता वाले लोगों का सामना करना पड़ता है. वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "मुझे भी यही सुनना पड़ता है, कि मेरे पति ने मुझसे सिर्फ़ ओसीआई कार्ड के लिए शादी की. ”दूसरे ने कहा-"टिप्पणियां तो इतनी अजीब होती हैं कि कभी-कभी हंसी आती है, कभी गुस्सा.” एक यूजर ने लिखा- "लोगों को दूसरों की जिंदगी में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देने की आदत है."

कहां रहती हैं जेसिका?
जेसिका की शादी एक बिहारी युवक से हुई है. अक्सर अपने वीडियो में, वह उस समय को याद करती हैं जब वह पहली बार भारत आई थीं और सचमुच कभी वापस नहीं लौट पाईं. उन्होंने 3 जुलाई, 2010 को अपनी शादी के दिन का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था.

वीडियो का शीर्षक है, "भारतीय अमेरिकी शादी . सालगिरह संस्करण . 11 साल बाद . बिहारी और अमेरिकी विवाह शिकागो." अब वह अपने पति, बच्चों और ससुराल वालों के साथ दिल्ली में रहती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement