
ऑस्ट्रेलिया में एक स्नेक कैचर (Snake Catcher) को 'एलियन जैसे अंडे' (Alien-Like Eggs) मिले. बारीकी से जांच के बाद पता चला कि ये सभी 23 अंडे दुनिया के बेहद जहरीले सांप ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) के हैं. अंडे देखने में एलियन की तरह से नजर आ रहे हैं.
'Daily Star' की रिपोर्ट के मुताबिक, Australian Snake Catcher Group के प्रमुख सीन केड (Sean Cade) को न्यू साउथ वेल्स इलाके में ये अंडे मिले हैं. हालांकि, सांप के अंडे मिलना केड के लिए आम बात थी, लेकिन जब उन्होंने अंडों को गौर से देखा तो उन्हें उसके अंदर नसें (Veins) और जीव नजर आया. ये देखकर वो एक पल के लिए दहशत में आ गए.
'एलियन की तरह' के अंडे
बाद में पता चला कि ये अंडे Eastern Brown सांप के हैं, जो देखने में बिल्कुल 'एलियन' की तरह से लग रहे थे. गौरतलब है कि Eastern Brown सांपों की गिनती विश्व के सबसे जहरील सांपों में होती है. इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर ये किसी इंसान को काट लें तो तुरंत उसे दिल का दौरा पड़ जाएगा. उसकी जान भी जा सकती है.

दूसरा सबसे जहरीला सांप!
Eastern Brown Snake ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है. यह सात फुट तक लंबा हो सकता है. Snake Catcher सीन केड ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में अंडों का मिलना अपने आप में दुर्लभ घटना है. सीन ने कहा कि इन अंडो से मार्च तक सांप के बच्चे बाहर आ जाएंगे.

सीन केड कहते हैं- 'मेरी फ्रेंड ने अंडे सेने की मशीन ली है. सांप के अंडे चमड़े की तरह हैं और बेहद मुलायम भी. यह पक्षियों के अंडे की तरह कठोर नहीं बल्कि मुलायम हैं. इसलिए उन्हें नमी की जरूरत होती है.'
हालांकि, Snake Expert का मानना है कि मिले 23 अंडों में से केवल 6 अंडों से ही बच्चे निकल पाएंगे. फिलहाल सांप के अंडों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.