scorecardresearch
 

महिला ने पुराने सोफा कवर से बनाई शानदार ड्रेस, एक यूजर ने कहा- 'वर्साचे जैसी', वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने पुराने सोफे के कवर को शानदार ड्रेस में बदल दिया है. इस अनोखी क्रिएटिविटी ने इंटरनेट पर सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
X
रेचल नाम की महिला द्वारा पुराने सोफे से खूबसूरत ड्रेस बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo: Instagram/@thateclecticone)
रेचल नाम की महिला द्वारा पुराने सोफे से खूबसूरत ड्रेस बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo: Instagram/@thateclecticone)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें एक महिला ने पुराने सोफे कवर से ऐसी ड्रेस बनाई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- "ये तो वर्साचे जैसी लग रही है!"वीडियो शेयर करने वाली इस महिला का नाम रेचल डी'क्रूज़ है,  जिन्होंने अपने thateclecticone इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

बैकलेस और स्टाइलिश ड्रेस की हो रही तारीफ
रेचल ने वीडियो में बताया कि "अगर आपको ये कवर याद है, तो शायद आपके घर में भी ऐसा ही सोफा रहा होगा.  मेरे पास दो थे, तो सोचा– क्यों न इससे ड्रेस बना लूं?"लेकिन, इस ड्रेस को बनाने में काफी ज्यादा समय लग लगा. कपड़ा इतना मोटा था कि मेरी सिलाई मशीन ने काम करने से मना कर दिया. रेचल ने आगे बताया कि आखिरकार जब ड्रेस बनी, तो सब देखते रह गए! यह एक बैकलेस और स्टाइलिश ड्रेस थी.

'मैं बहुत कुछ अपसाइकल करती हूं'
महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा- तो बात यह है... मैं बहुत कुछ अपसाइकल करती हूं. और जबकि मुझे व्यक्तिगत रूप से मैं जो कुछ भी बनाती हूं उससे प्यार है (क्योंकि मैं उसे पूरे दिल से पहनती हूं), मुझे पता है कि कभी-कभी मेरी शैली आप में से कुछ लोगों को थोड़ी अलग लग सकती है और यह बिल्कुल ठीक है. इसलिए मैं एक नई सीरीज शुरू कर रही हूं: आर्ट ऑफ फैशन.  हर एपिसोड में, आपको यह तय करना होता है कि यह कला है या फैशन? 

Advertisement

महिला ने आगे लिखा- अगर आपको लगता है कि यह फैशन है, तो शायद आप इसे पहनेंगे भी. अगर आपको लगता है कि यह कला है, तो शायद आप नहीं पहनेंगे...लेकिन फिर भी आप इसकी सराहना करेंगे. क्योंकि हर चीज खूबसूरत होने के लिए उससे जुड़ी हुई हो, यह जरूरी नहीं. कभी- कभी इसे सिर्फ ,देखा जाना चाहिए, पहना नहीं जाना चाहिए और मुझे दोनों से कोई दिक्कत नहीं है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
सोशल मीडिया पर लोग रेचल की काफी तारीफ कर रहे हैं.  एक यूज़र ने लिखा- ये तो सीधा वर्साचे जैसा डिज़ाइन लग रहा है.  एक और ने कहा- बचपन से देखा गया सबसे भद्दा कपड़ा अब सबसे खूबसूरत ड्रेस बन गया. catherinedayal नाम की यूजर ने लिखा- ये तो बहुत ही शानदार है, लेकिन एक और बात. क्या किसी को पता है कि मैं इस तरह के सोफा कवर कहां से खरीद सकती हूं? अपनी मां के लिए ढूंढ रही हूं.

iramishra10 नाम की यूजर ने लिखा- ये वीडियो मम्मी को भेज रही हूं और गाली खाने ले लिए तैयार भी हो रही हूं. आपने बहुत अच्छा काम किया लेकिन मेरी मां अपने प्यारे सोफा कवर का उपयोग करने के लिए मुझे मार डालेगी. dharviii3 नाम के यूजर ने लिखा- अब समय आ गया है कि आप एक ब्रांड शुरू करें. blogft.kk नाम के यूजर ने लिखा- मैंने यह कर दिया.. अब मैं घर के गेट के सामने बैठी हूं.. मां ने मुझे उसे वापस ठीक करने के लिए कहा है.. कृपया इसे ठीक करने के लिए रिवर्स वीडियो अपलोड करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement