कहते हैं कि हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन टीम इंडिया के 'किंग कोहली' के मामले में ये बात जरूर फिट बैठती है. सोशल मीडिया पर वक्त-वक्त पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कोई शख्स हू-ब-हू विराट कोहली जैसा दिखता है.
अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इसमें विराट कोहली जैसा दिखने वाला यह शख्स क्रिकेट मैदान में नहीं, बल्कि भगवान के दरबार में नजर आ रहा है.
ओडिशा के मंदिर में बांट रहा प्रसाद
वायरल हो रहे इस वीडियो में कोहली का हमशक्ल ओडिशा के एक प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों को प्रसाद बांटता दिख रहा है. दूर से देखने पर किसी को भी यही लगेगा कि विराट कोहली पूजा-पाठ में लगे हैं. 'किंग कोहली' की झलक पाने को फैंस हमेशा बेताब रहते हैं, ऐसे में जब उनके जैसा दिखने वाला कोई व्यक्ति मंदिर में दिखा तो लोग हैरान रह गए.
देखें वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली जैसा दिखने वाला एक शख्स पारंपरिक लुंगी पहने हुए है और उसके कंधे पर गमछा रखा हुआ है. वह मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की जानकारी दे रहा है.वीडियो में वह बता रहा है कि हर दिन भुवनेश्वर स्थित अनंत वासुदेव मंदिर में तीन तरह का चावल तैयार होता है – सादा चावल, मीठा चावल और घी वाला चावल. ये सभी प्रसाद मिट्टी के बर्तनों में पकाए जाते हैं और खास बात यह है कि जिस बर्तन में एक बार प्रसाद बन जाता है, उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि फेंक दिया जाता है.
'विराट भाई यहां क्या कर रहे हैं'.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि ये विराट कोहली का चीट डे वर्जन है! तो किसी ने मजाक में कहा कि लगता है विराट भाई अब फिटनेस छोड़ भक्ति में लग गए हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि विराट भाई का एक और डुप्लीकेट मार्केट में लॉन्च हो गया है!