युवराज सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने हॉलैंड को पांच विकेट से हराकर वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत की ओर से युवराज सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 51 रन की पारी खेली.
अंकतालिका देखने के लिए क्लिक करें
अच्छी शुरुआत को बरकरार रखने में नाकाम रही हालैंड की टीम 46.4 ओवर में 189 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने वीरेंद्र सहवाग(39) और सचिन तेंदुलकर (27) से मिली शानदार शुरुआत के बाद शीषर्क्रम में विकेटों के पतन के बावजूद जीत का लक्ष्य 36.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले युवराज ने एक बार फिर हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले दो अहम विकेट चटकाये और बाद में नाबाद 51 रन बनाकर फिर मैन विनर की भूमिका निभाई. युवराज ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना करके सात चौके लगाये.
कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सितारों से सजे बल्लेबाजी क्रम के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन को जरूर सोचने पर मजबूर कर दिया होगा. मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भारत ने पांच विकेट गंवा दिये.
इस जीत के साथ भारत ग्रुप बी में चार मैचों में तीन जीत और इंग्लैंड के खिलाफ एक टाई के साथ सात अंक लेकर शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के चार मैचों में पांच अंक है जबकि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं जिनके तीन मैचों में चार-चार अंक हैं. भारत को अब दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से लीग मैच खेलने हैं.{mospagebreak}
भारतीय पारी की शुरूआत बेहद आक्रामक रही. अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में पहली बार अच्छी तादाद में जुटे दर्शकों के सामने सहवाग ने पहले ही ओवर में मुदस्सर बुखारी को चौका लगाकर अपने तेवर जताये जबकि दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर ने रियान टेन डोइशे को अगले ओवर में दो चौके जड़े.
छठा विश्व कप खेल रहे तेंदुलकर ने 18 रन पर पहुंचते ही टूर्नामेंट में 2000 रन भी पूरे कर लिये. टेन डोइशे को कड़ी नसीहत देते हुए तेंदुलकर ने चौथे ओवर में भी उसे तीन चौके लगाये. दूसरे छोर पर सहवाग ने पांचवें ओवर में बुखारी का यही हश्र किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर एरिक श्वार्जिंस्की ने मिडआन में उन्हें जीवनदान भी दिया.
इस खतरनाक साझेदारी को स्पिनर पीटर सीलार ने तोड़ा जिन्होंने आठवें ओवर में सहवाग को प्वाइंट क्षेत्र में केर्वेजी के हाथों लपकवाया. सहवाग ने 26 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाये. सीलार ने दसवें ओवर में भारत को दोहरे झटके देते हुए तेंदुलकर और युसूफ पठान को पवेलियन भेजा.
तेंदुलकर ने उंचा शाट खेला और लांग आफ पर क्रगर ने उनका दर्शनीय कैच लपक लिया. इसके तीन गेंद बार ही सीलार ने बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजे गए पठान का रिटर्न कैच लपका. भारत के तीन विकेट 82 रन पर उखड़ चुके थे. इसमें 17 रन जुड़े थे कि विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए. डच कप्तान पीटर बोरेन ने उन्हें बोल्ड किया.{mospagebreak}
गौतम गंभीर भी पारी के सूत्रधार की भूमिका नहीं निभा सके और 28 गेंद में 28 रन बनाकर बुखारी का शिकार हुए. बुखारी की गेंद उनके लेग स्टम्प पर पड़ी. इस समय भारत को 51 रन की जरूरत थी.
इससे पहले हालैंड को एरिक श्वार्जिंस्की (28), वेसले बारेसी (26) और टाम कूपर (29) ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर सके. फिरोजशाह कोटला मैदान की सपाट पिच पर उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. सलामी जोड़ी ने 56 रन की भागीदारी की लेकिन बाकी बल्लेबाज भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके.
आखिरी ओवरों में यदि कप्तान पीटर बोरेन ने 36 गेंद में 38 और मुदस्सर बुखारी ने 21 रन नहीं बनाये होते तो हालैंड का स्कोर और खराब हो सकता था. भारत के लिये जहीर खान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि शानदार फार्म में चल रहे युवराज सिंह और पीयूष चावला को दो दो विकेट मिले.
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए हालैंड अच्छे स्कोर की ओर बढता नजर आ रहा था. सलामी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण झेलने में कोई कठिनाई नहीं हुई.
बारेसी ने पारी का पहला चौका आशीष नेहरा को लांग आफ पर लगाया जबकि उनके जोड़ीदार श्वाजि’स्की ने जहीर को चौका लगाकर अपने तेवर जाहिर किये.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे ही ओवर में आफ स्पिनर युसूफ पठान को गेंद थमा दी जिसने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिये. सातवें ओवर में हरभजन सिंह को उतारकर धोनी ने दोहरा स्पिन आक्रमण आजमाया.{mospagebreak}
भारत को पहली सफलता लेग स्पिनर चावला ने दिलाई और श्वार्जिंस्की को पवेलियन भेजा. पिछले मैचों में नाकाम रहे चावला की गुगली को कट करने के प्रयास में बल्लेबाज बोल्ड हो गया. इसके आठ रन बाद ही हालैंड ने बारेसी के रूप में दूसरा विकेट गंवाया जिन्हें युवराज ने अपना सौवां एक दिवसीय शिकार बनाया . बारेसी को अंपायर स्टीव डेविस ने पगबाधा आउट करार दिया.
बल्लेबाज ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ.
युवराज ने हालैंड के स्टार बल्लेबाज रियान टेन डोइशे (11) को लांग आफ पर जहीर के हाथों लपकवाकर दूसरा विकेट लिया. इसके बाद नेहरा ने शानदार आफ कटर पर टाम कूपर को आउट किया जिनका कैच विकेट के पीछे धोनी ने लपका.
कूपर के आउट होने के बाद आये बास जुइडेरेंट को जहीर ने पगबाधा आउट किया. इस बार भी रिव्यू का परिणाम बल्लेबाज के खिलाफ गया.
कुछ मिनटों बाद टाम डि ग्रूथ रन आउट हो गए. दो विकेट पर 99 रन से डच टीम का स्कोर छह विकेट पर 108 रन हो गया. आखिरी ओवरों में कप्तान पीटर बोरेन ने कुछ उम्दा शाट खेलकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने चावला के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, पीयूष चावला, आशीष नेहरा.
नीदरलैंड : पीटर बोरेन (कप्तान), एरिक सज्वारसिजंस्की, वेस्ले बारेसी, टाम कूपर, रियान डजटेच, एलेक्सी केरवीजी, बेस ज्यूडीरेंट, टाम डी ग्रूथ, ब्रेडली क्रूगर, मुदस्सर बुखारी, पीटर सीलार.