अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष निकोलस सारकोजी को फोन कर फ्रांस के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है जो एक यहूदी स्कूल पर ‘दुखद और बिना उकसावे के किये गये हमलों’ के परिणामों का सामना कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने ओबामा के सारकोजी के साथ बातचीत करने के बाद एक बयान जारी कर कहा, ‘ओबामा ने राष्ट्रपति सारकोजी, सरकार और फ्रांस के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की जब वे दुखद और बिना उकसावे के किये गये हमलों के परिणामों का सामना कर रहे हैं. इन हमलों में तीन फ्रांसीसी सैनिकों और तीन बच्चों सहित एक यहूदी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई थी.’
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘ओबामा ने फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा संदिग्ध हत्यारे की पहचान और उसके छिपने के स्थान का पता लगाने और आगे हिंसा रोकने के लिये उठाये गये कदमों का स्वागत किया.’