दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा में रहने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी. दुबई के प्रापर्टी डीलरों के अनुसार, दुनिया के एक सबसे ऊंचे टावर में किराये पर अपार्टमेंट लेना ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा.
बुर्ज खलीफा में 560 वर्ग फुट के अपार्टमेंट का वार्षिक किराया इस समय 24,502 डालर है. इस साल जून में इतने ही बड़े अपार्टमेंट का किराया 38,114.4 डालर था. स्थानीय अखबारों में छपे विज्ञापन के अनुसार, एक बेडरूम के अपार्टमेंट का किराया 32,669.51 डालर है, जबकि दो बेडरूम के अपार्टमेंट का सालाना किराया 59,894.1 डालर बैठेगा.
अभी तक एक बेडरूम के अपार्टमेंट का किराया 49,004.2 डालर से 70,783.93 डालर तथा दो बेडरूम के अपार्टमेंट के किराये की शुरुआत 81,673.7 डालर से होती थी. पिछले सप्ताह प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित पते पर अब अपार्टमेंट के किराये में दस माह पहले की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आ चुकी है.
एक स्थानीय प्रापर्टी ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, बुर्ज खलीफा में 900 अपार्टमेंट में से 825 अभी भी खाली पड़े हैं. जनवरी में इस टावर के शुरू होने से पहले एम्मार ने 90 फीसद फ्लैट बेच दिए थे. इस इमारत में 144 अरमानी ब्रांडेड आवास, 37 फ्लोर पर कार्यालय के लिए स्थल और 160 होटल के कमरे हैं.
बुर्ज खलीफा में फ्लैटों की कीमत अब घटकर 816.73 डालर प्रति वर्ग फुट पर आ गई है. एक समय यह 2,722.4 डालर प्रति वर्ग फुट की उंचाई पर पहुंच गई थी.