56 वर्षीय बीजेपी नेता जगदीश शेट्टर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं. पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शेट्टार डीवी सदानंद गौड़ा से पीछे रह गए थे.
मितभाषी जगदीश शेट्टर फिलहाल ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री हैं. 17 दिसंबर 1955 को बगलकोट जिले के केरूर गांव में जन्मे शेट्टर उस परिवार से हैं जिसकी जड़ें पूर्ववर्ती जनसंघ से जुड़ी थीं. उनके पिता शिवप्पा शिवमूर्थापा शेट्टर जनसंघ के कार्यकर्ता थे और उन्होंने लगातार पांच बार हुबली धारवाड़ नगर निकाय के सदस्य का चुनाव जीता था. वह दक्षिण भारत में जनसंघ के पहले महापौर भी थे.
जगदीश शेट्टर के चाचा सदाशिव शेट्टर ने वर्ष 1967 में जनसंघ के टिकट पर हुबली विधानसभा का चुनाव जीता था. बीकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त शेट्टार ने हुबली बार में 20 साल तक वकील के तौर पर प्रैक्टिस की. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता रहे.
वर्ष 1990 में वह बीजेपी की हुबली ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष बने और चार साल बाद पार्टी की धारवाड़ इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
जगदीश शेट्टर सबसे पहले 1994 में हुबली ग्रामीण विधानसभा से राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और लगातार चार कार्यकाल तक इसी सीट का प्रतिनिधित्व किया.
वर्ष 1996 में उन्हें पार्टी की राज्य इकाई का सचिव तथा 1999 में विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया. उन दिनों विदेश मंत्री एसएम कृष्णा राज्य के मुख्यमंत्री थे.
जगदीश शेट्टर वर्ष 2005 में बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. वर्ष 2006 में एच डी कुमार स्वामी के नेतृत्व वाली बीजेपी जदएस गठबंधन सरकार में वह राजस्व मंत्री रहे.
वर्ष 2008 में भाजपा के सत्ता में आने पर वह अपनी मर्जी न होने पर भी विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए क्योंकि लिंगायत समुदाय का होने की वजह से येदियुरप्पा कथित तौर पर उनका प्रभाव कम करना चाहते थे. 2009 में उन्होंने पद छोड़ने की भरपूर कोशिश की और वह ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज मंत्री बनाए गए. उन्होंने 1984 में विवाह किया था. उनकी पत्नी का नाम शिल्पा है. इस जोड़े के दो पुत्र प्रशांत और संकल्प हैं.