भारतीय क्रिकेट टीम श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 'क्लीन स्वीप' के इरादे से उतरेगी.
कीवी टीम 17 वर्ष बाद इस मैदान पर भारत के साथ खेलेगी. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारत के स्पिन आक्रमण के आगे नतमस्तक हो गए थे.
ऐसे में यदि मौसम ने साथ दिया तो बेंगलुरू में भी भारत का जीतना लगभग तय है. दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे है.
पहले टेस्ट मैच में भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट झटके थे. क्यूरेटर नारायन राजू के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है. राजू के मुताबिक यह 'स्पोर्टिग पिच' है.
दोनों टीमों ने इस स्टेडियम में अंतिम बार 1995 में टेस्ट मैच खेला था। यह टेस्ट मैच तीन से कम दिन के अंदर ही खत्म हो गया था और भारत ने उस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.
इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुम्बले ने नौ विकेट झटके थे. कुम्बले का यह 100वां टेस्ट मैच था.
कीवी बल्लेबाज लम्बे समय से स्पिन के खिलाफ असहज महसूस करते हैं. हैदराबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारत ने इस टेस्ट मैच को पारी और 115 रनों से अपने नाम किया था. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने मजबूत वापसी की उम्मीद जताई थी.
इस मुकाबले में भी एक बार फिर सबकी निगाहें भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर होगी, जिन्होंने हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 159 रनों की पारी खेली थी.
गेंदबाजी का दारोमदार अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के कंधों पर होगा. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं करने की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम इस टेस्ट मैच में किस प्रकार खेलती है.
भारतीय टीम इनमें से चुनी जाएगी:-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, पीयूष चावला, सुब्रह्यण्यम बद्रीनाथ, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे.
न्यूजीलैंड की टीम इनमें से चुनी जाएगी:-
रॉस टेलर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेनियल फ्लिन, जेम्स फ्रेंकलिन, मार्टिन गुपटिल, ब्रेंडन मैक्लम, क्रिस मार्टिन, जीतन पटेल, टिम साउदी, तरुण नेथूला, क्रूगर वान वैक, नील वागनर, ब्रेडली-जॉन वॉटलिंग और केन विलियमसन.