scorecardresearch
 

चीयर गर्ल ने कहा, उनका कैरेक्‍टर ढीला है...

अब जब मैदान में बल्ले और बॉल के साथ जलवे और अदाएं भी बिखेरी जाएंगी तो फिर क्रिकेटरों का मन तो भटकेगा ही. पर जिन क्रिकेटरों को लोग रोल मॉडल मानते हों, जिनकी लोग पूजा तक करते हैं अगर वो सड़क छाप मजनूं और प्लेब्वाय जैसी हरकते करने लगें तो क्या होगा?

Advertisement
X
चीयरगर्ल
चीयरगर्ल

अब जब मैदान में बल्ले और बॉल के साथ जलवे और अदाएं भी बिखेरी जाएंगी तो फिर क्रिकेटरों का मन तो भटकेगा ही. पर जिन क्रिकेटरों को लोग रोल मॉडल मानते हों, जिनकी लोग पूजा तक करते हैं अगर वो सड़क छाप मजनूं और प्लेब्वाय जैसी हरकते करने लगें तो क्या होगा? आईपीएल को रंगीन बनाने वाली

दक्षिण अफ्रीका की एक चीयरगर्ल की मानें तो बहुत से खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो चीयरगर्ल का चीरहरण तक करने की ताक में रहते हैं.

रंगारंग क्रिकेट की ये जान हैं. इनके जलवे, इनके ठुमके, इनके करतब बस यूं समझ लीजिए कि रंगीन क्रिकेट का हिस्सा बन चुके हैं. इनकी खूबसूरत अदाओं की छौंक आईपीएल के क्रिकेट को और मसालेदार बना रही है. पर इनकी अहमीयत और इनका काम सिर्फ मैदान या मैच तक ही सीमित नहीं है. मैच खत्म होन के बाद भी इनके जलवे जारी रहते हैं. हर मैच के बाद देर रात आईपीएल की रंगारंग पार्टियों में भी इन्हें मस्ती और मदहोशी बिखेरनी होती है.

Advertisement

इन्हीं पार्टियों में होता है वो जिन्हें सुन कर शायद आप अपने कानों पर यकीन ही ना करें. जिन क्रिकेटरों को हमारे देश के घर-घर में पूजा जाता है, उन्हीं में से बहुत से क्रिकेटरों की इन चीयरगर्ल्स को देख कर लार टपकती है. वो इनके साथ तनहाई में वक्त बिताने का मौका ढूंढते हैं और मौका मिलते ही वो इन्हें ज़िंदा गोश्त समझ कर उनपर टूट पड़ते हैं.

मैच के बाद शानदार पार्टियां आईपीएल की पहचान हैं लेकिन उन पार्टियों में मुसीबत आती है चीयरगर्ल्स पर और ऐसी ही एक चीयरगर्ल पहली बार अपना मुंह खोला है. मुंबई की तरफ से जलवा दिखाने आई दक्षिण अफ्रीका की इस चीयरगर्ल का नाम है गैब्रिएला पास्कालोट्टो.

गैब्रिएला का कहना है कि मैंने महसूस किया कि क्रिकटरों का कोई कैरेक्टर नहीं होता और दूसरे खेलों के मुकाबले क्रिकेटर ज़्यादा बदतमीज़ होते हैं. हैरानी होती है कि लड़कियों को लेकर क्रिकेटरों और आम आदमी की सोच में कोई फर्क नहीं है और मैंने खुद से कहा कि क्रिकेटरों से सावधान.

क्रिकेटरों के कैरेक्टर पर सवाल उठाने वाली ये गैब्रिएला है कौन. किन-किन खिलाड़ियों का नाम लेकर ग्रैबिएला ने बताया कि खूबसूरत चीयलगर्ल को कैसे वो जिंदा गोश्त समझते हैं. कैसे पार्टियों में उनकी नजर चीयरगर्ल को भेदती रहती हैं. ये सब हम आपको बताएंगे. ये भी बताएंगे कि ग्रैबिएला को जुबान खोलने की क्या कीमत चुकानी पड़ी और आईपीएल के मैनेजमेंट का क्या रुख है इस संगीन मसले पर.

Advertisement

चीयरगर्ल गैब्रिएला दा दावा है कि  कुछ क्रिकेटर तो बायदा कमरे में लड़कियों को बुलाते हैं. बकौल गैब्रिएला खिलाड़ी चीयरगर्ल से चलते-फिरते पॉर्न स्टार की तरह बर्ताव करते हैं. यहां तक कि दूसरी चीयरगर्ल्स को गैब्रिएला बाकायदा क्रिक्रेटरों से सावधान रहने की हिदायत भी देती है.

अपने ब्लाग पर गैब्रिएला ने क्रिकेटरों के बारे में जो कुछ लिखा है, वो उन लोगों को झकझोरकर रख सकता है, जो खिलाड़ियों को दीवानगी के हद तक चाहते हैं. ग्रैबिएला ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि खिलाड़ी हमें गोश्त की तरह समझते हैं. भीड़ की धक्कामुक्की से होकर ही हम कहीं जा पाते हैं. मैंने जो कुछ लिखा है, वो किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं लिखा है. मैं समझती हूं कि जिन क्रिकेटरों ने शिकायत की है, उनके मन में खोट है.

ग्रैबिएला ने कुछ क्रिकेटरों का नाम भी लिया. कौन हैं वो क्रिकेटर, जिनकी नजर में चीयरलीडर्स की हैसियत जिंदा गोश्त से ज्यादा नहीं है, ये हम आपको बताएंगे लेकिन पहले आप गैब्रिएला के इस दर्द से वाकिफ हो लीजिए, जिसने उसे अपनी आपबीती सुनाने पर मजबूर किया.

ग्रैबिएला का कहना है कि हमें लोग चलते-फिरते पॉर्न स्टार की तरह देखते हैं. इन क्रिकेटरों का कैरेक्टर ढीला है और ये बदमाशी करते हैं. हमें चीयरगर्ल का काम ज्यादा समय तक करना है और इसके लिए मेरा यही सुझाव है कि क्रिकेटरों से सावधान रहो.

Advertisement

क्रिकेट की दुनिया का ये काला सच शर्मसार करने वाला है. इसके साथ ही ये सवाल भी उठता है कि बीसीसीआई हर बार मैच के बाद होने वाली पार्टियों पर पाबंदी का वादा तो करती है लेकिन उस पर अमल नहीं होता. अब देखने वाली बात ये है कि क्या बीसीसीआई इस बार भी चुप्पी साध लेगा या फिर कोई कार्रवाई भी करेगा.

चीयरगर्ल गैब्रिएला ने क्रिकेटरों पर इलजाम ही नहीं लगाए हैं, बल्कि कुछ खिलाड़ियों के बाकायदा नाम भी लिए हैं. इनमें से एक जनाब तो पूर्व कप्तान भी हैं. इनके अलावा जिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का नाम गाहे-बगाहे फ्लर्टिंग के लिए आता रहता है, उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी गैब्रिएला ने उंगली उठायी है लेकिन खिलाड़ियों पर आरोप लगाना गैब्रिएला को काफी महंगा पड़ा.

22 साल की ग्रैबिएला जितनी खूबसूरत है, उतना ही संजीदा भी. चीयरगर्ल बनकर उसे मैच के दौरान ठुमके लगाने में तो ऐतराज नहीं है लेकिन वो अपनी इज्जत का सौदा करना तो हरगिज नहीं चाहती. आईपीएल में कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं. अब सवाल उठता है कि किन खिलाड़ियों की नजरों में दोष है. किन खिलाड़ियों की नजरें गैब्रिएला जैसी खूबसूरत आईपीएल गर्ल को गोश्त की तरह देखती हैं. हालांकि ग्रैबिएला ने सारे खिलाड़ियों का तो नाम नहीं लिया लेकिन कुछ खिलाड़ियों का नाम लेकर उसने बताया कि कैसे खेल से ज्यादा उनका ध्यान तो चीयरगर्ल्स पर ही टिका रहता है.

Advertisement

अपने ब्लॉग पर ग्रैबिएला ने एक बार लिखा कि ग्रीम स्मिथ तो किसी भी लड़की के साथ फ्लर्ट कर सकता है, तभी तो उसकी गर्लफ्रेंड हमेशा उसके पीछे खड़ी रहती है. वैसे ही जॉन्टी रोड्स और अल्बी मॉर्केल भी ऐसी हरकतों के लिए बदनाम हैं.

आईपीएल-4 में मुंबई टीम का हौसला बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से 40 चीयरगर्ल्स को बुलाया गया था. 22 साल की गैब्रिएला भी उसी टीम में शामिल थी. लेकिन ब्लॉग पर उसने अपनी रामकहानी क्या बयां की, उसकी नौकरी चली गयी. गैब्रिएला को बीच टूर्नामेंट में ही वापस दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया. इस पर गैब्रिएला का कहना है कि पिछले मंगलवार मुझे वापस भेज दिया गया जैसे कि मैं कोई अपराधी हूं. मुझसे इस तरह बात की गई जैसे मैंने ड्रग्स ली हो या फिर कोई बड़ी गलती की हो. यहां तक कि मुझे अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दिया गया.

Advertisement
Advertisement