scorecardresearch
 

आडवाणी ने की अनिवार्य मतदान की पैरवी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मतदान को अनिवार्य किए जाने की पैरवी करते हुए गुरुवार को कहा कि लोगों को लोकतंत्र के प्रति अपनी जवाबदेही पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मतदान को अनिवार्य किए जाने की पैरवी करते हुए गुरुवार को कहा कि लोगों को लोकतंत्र के प्रति अपनी जवाबदेही पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके आवास पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में आडवाणी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए और इसे तकरीबन शत प्रतिशत तक ले जाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'यदि सम्भव हो, इसे तकरीबन शत प्रतिशत तक ले जाया जाना चाहिए.'

आडवाणी ने कहा कि उनके मुताबिक भारत में मतदान को अनिवार्य किया जाना असम्भव नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'लोगों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे लोकतंत्र के प्रति अपनी जवाबदेही पूरी करें.' आडवाणी ने कहा कि मतदान नागरिकों का मौलिक दायित्व होना चाहिए.

एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह मतदान को अनिवार्य किए जाने के पक्ष में हैं और भाजपा शासित कुछ राज्यों में इस सम्बंध में कानून पारित किया गया था, लेकिन राज्यपालों की स्वीकृति नहीं मिली थी.

Advertisement
Advertisement