आमिर खान की निर्माण कंपनी की ताजा फिल्म ‘दिल्ली बेली’ पर नेपाल में रिलीज के दो दिन बाद पाबंदी लगा दी गई है. यहां के सेंसर बोर्ड ने पाया कि फिल्म के कुछ संवाद और दृश्य आपत्तिजनक हैं, लेकिन फिल्म वितरक कोई बदलाव नहीं चाहते थे.
नेपाल के गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर फिल्म के दिखाए जाने पर पाबंदी लगाने की बात कही. फिल्म के प्रिंट भी जब्त कर लिए गए हैं. काठमांडो के पुलिस अधीक्षक केदार रिजल ने यह जानकारी दी है.
नेपाल फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा, ‘इस फिल्म में कुछ दृश्यों और इसके कुछ संवादों को हटाने की जरूरत थी. इसके बाद फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए था.’
सूचना एवं संचार मंत्रालय के तहत आने वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने का आदेश जारी किया था, लेकिन वितरकों ने इस आदेश का पालन नहीं किया.