बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘डैली बैली’ देखने वाले हैं. फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है.
सलमान ने ट्विटर पर लिखा है कि जितने भी वयस्कों ने फिल्म देखी है, सब उसकी तारीफ कर रहे हैं, इसलिए मैं वयस्कों से कहता हूं कि वे जाएं और इस फिल्म को देखें, मैं भी फिल्म देखूंगा.
आमिर की फिल्म ‘डेल्ही बेली’ एक ‘एडल्ट कॉमेडी’ है, जिसमें इमरान खान, वीर दास, कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
सलमान ने कहा कि इमरान खान को फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ लक. आमिर ने इस फिल्म में एक आइटम सांग ‘आई हेट यू, लाइक आई लव यू’ किया है.