बॉलीवुड अभिनेत्री ट्यूलिप जोशी का आज जन्मदिन है और वो 38 साल की हो गई हैं. ट्यूलिप ने कैप्टन विनोद नायर से शादी की है. जानें- उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
ट्यूलिप का जन्म 11 सितंबर 1979 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता गुजराती जबकि उनकी मां आर्मेनियन हैं. ट्यूलिप ने मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ाई की और बाद में विवेक कॉलेज से मेजरिंग फूड साइंस एंड केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन की.
ट्यूलिप ने कैप्टन नायर से शादी की है. विनोद अपने शिष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. विनोद साल 1989 से लेकर 1995 तक इंडियन आर्मी में रहे, इस दौरान वे जम्मू कश्मीर में एलओसी के नजदीक लाइव ऑपरेशंस से लेकर हाई रिस्क मिशन तक का हिस्सा रहे.
खबरों के मुताबिक कैप्टन विनोद नायर को सैन्य सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्होंने एथलेटिक्स और मुक्केबाजी में भी कई स्तरों पर प्रदर्शन किया है. राजस्थान में पोस्टिंग के दौरान वो बॉर्डर विंग होम गार्ड्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं और क्वालिफाइड इंस्ट्रक्टर और ट्रेनर रहे हैं.
खबरों की मानें तो कैप्टन विनोद और ट्यूलिप शादी से पहले कई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे.
एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ट्यूलिप ने कहा था कि मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में बैठा मसाला चाय पीने वाला कोई क्लर्क एक स्टैंप से हमारे रिश्ते को मजबूती नहीं दे सकता. उनका कहना था कि वो एक- दूसरे के लिए कई शादीशुदा कपल्स से ज्यादा कमिटेड हैं.
बता दें कि साल 2007 में उन्होंने ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसलटिंग फर्म KIMMAYA की शुरुआत की थी.
इसके अलावा कैप्टन विनोद ने 'प्राइड ऑफ लॉयन्स' नाम से एक नॉवेल भी लिखी है, जो थ्रिलर से भरपूर है. इस किताब में बहुत सारा एक्शन तो है ही साथ ही ऐसे मुद्दे भी हैं जिनका आज का युवा सामना कर रहा है.
बता दें कि साल 2000 में ट्यूलिप ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया जिसे वो जीत तो नहीं सकीं लेकिन उन्हें कई ऐड एजेंसी ने नोटिस किया जिसके बाद वो कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों जैसे पॉन्ड्स, पेपसी, सियाराम, बीपीएल और टाटा स्काई मोबाइल टीवी में नजर आईं.
ट्यूलिप की फिल्मों में एंट्री भी काफी मजेदार रही. ट्यूलिप दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की पत्नी की दोस्त थीं और दोनों की शादी के दौरान उन्हें नोटिस किया गया और इसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया. इसके बाद ट्यूलिप को 'मेरे यार की शादी है' के लिए उन्हें कास्ट किया गया.
इसके बाद उन्होंने 'मातृभूमि', 'दिल मांगे मोर', 'धोखा', 'मिशन 90 डेज', 'कभी कहीं', 'सुपरस्टार', 'डैडी कूल' और 'रनवे' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वो बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं.
बॉलीवुड के साथ साथ ट्यूलिप ने पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. (Pictures: tulipjoshi.in और captainvsn)