जोधपुर जिले के कापरड़ा गांव के समीप रविवार सुबह एक सड़क हादसे में राजस्थान के मशहूर डांसर हरीश समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. डांसिंग क्वीन के नाम से विख्यात हरीश अपनी टीम के सात सदस्यों के साथ जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे. कापरड़ा के समीप उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी जिसमें डांसर हरीश की मौत हो गई.