समुद्री तूफान 'वायु' के चलते गुजरात भर में एलर्ट जारी किया गया था खास करके सौराष्ट्र में जूनागढ़ , गिर, सोमनाथ, पोरबन्दर के समुद्र तटीय इलाकों में. हालांकि ताजा हालातों के मुताबिक, समुद्री तूफान 'वायु' सौराष्ट्र के तटवर्ती क्षेत्रों से होकर निकल रहा है.