scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos

'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 1/12
चक्रवाती तूफान 'वायु' गुरुवार को गुजरात में तबाही मचाने वाला था लेक‍िन बुधवार शाम को चक्रवात का रास्ता बदल जाने के कारण अब इसका असर गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में ही होने के आसार द‍िखाई दे रहे हैं. इससे पहले चक्रवाती तूफान से न‍िपटने के ल‍िए पहले  500 गांवों के तीन लाख लोगों को सुरक्ष‍ित स्थानों पर पहुंचाया गया. इन्हें 2 हजार जगहों पर रखा गया इनमें से करीब दस हजार टूर‍िस्ट भी थे. ये टूर‍िस्ट पोरबंदर, द्वारका और सोमनाथ में फंसे थे. राज्य के 9 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही नौसेना के युद्धपोतों और विमानों को भी तैयार रहने को कहा गया. Photo:
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 2/12
मौसम विभाग के मुताबिक, वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म वायु 13 जून को दोपहर तक द्वारका और वेरावल के बीच  सौराष्ट्र तट को पार करेगा. जब यह तूफान लैंडफॉल करेगा  तो इसमें  हवाओं की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.  इसी के साथ  इसमें हवा के झोंकों की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा जा सकती है. चक्रवात 'वायु' किन-किन इलाकों को कैसे-कैसे प्रभावित कर रहा है और इसका रास्ता क्या होगा इसकी जानकारी मौसम विभाग के एडीजी डॉक्टर देवेंद्र प्रधान ने मैप के जरिए पूरी स्थिति को समझाने की कोशिश की.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 3/12
समुद्री तूफान 'वायु'  के चलते गुजरात भर में एलर्ट जारी किया गया था खास करके सौराष्ट्र में जूनागढ़ , गिर, सोमनाथ, पोरबन्दर के समुद्र तटीय इलाकों में. हालांक‍ि ताजा हालातों के मुताब‍िक, समुद्री तूफान 'वायु' सौराष्ट्र के तटवर्ती क्षेत्रों से होकर न‍िकल रहा है.
Advertisement
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 4/12
उससे पहले तूफान से न‍िपटने के ल‍िए बुधवार को पूरे गुजरात का तटवर्तीय इलाका हाई अलर्ट पर रहा. प्रशासन, लोगों को सही-सलामत स्थल पर ले जाने, फूड पैकेट बनवाने और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की कार्यवाही कर रहा था. बुधवार को समुद्र की लहरों में उछाल आना शुरू हो गया था. हवा भी तेजी से जूनागढ़ के मांगरोल में  बह रही थी. यहां से 400 से भी  ज्यादा लोगों को सुरक्ष‍ित स्थानों पर ले जाया जाया गया.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 5/12
समुद्री तूफान 'वायु' बुधवार शाम से तेज गति में होने का अनुमान लगाया गया था. इसके ल‍िए मांगरोल और मलिया के समृद्र तटीय लोगों को  सुबह से ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कवायद चलती रही. इसके ल‍िए 14 रेस्क्यू सेंटर बनाए गए और 25 स्कूलों को आश्रय स्थल बनाया गया था. यहां 600 लोगों को सुरक्ष‍ित स्थानों पर ले जाया गया.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 6/12
प्रशासन ने लोगों के ल‍िए मेड‍िकल टीम, फूड पैकेट और पानी की व्यवस्था कर रखी है. क‍िसी भी आपदा से न‍िपटने के ल‍िए एनडीआरएफ की तीन टीमें और आर्मी की एक टीम जूनागढ़ में स्टैंड बाई में रखी गई है.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 7/12
प्रशासन ने अंदाजा लगाया था क‍ि जूनागढ़ के मांगरोल मालिया तहसील में 54 हजार लोग तूफान से प्रभावित हो सकते हैं जिसके चलते जिला प्रशासन सतर्क था.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 8/12
सूरत में समंदर के तटीय इलाकों में 100 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं बुधवार शाम से चलना शुरू हो गई थीं. समुद्री बीचों पर बनी दुकानों के शेड तेज हवाओं में उड़ते नजर आ रहे थे. समंदर के पास रेत की नदी से बहती भी नजर आई थी.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 9/12
बुधवार को वायु तूफान का असर वलसाड जिले के दरिया किनारे भी देखा गया. आकाश में घने-काले बादल छा जाने के बाद 30 किलोमीटर की रफ्तार से आई तेज हवाओं और ऊंची लहरों के साथ बारिश की संभावनाओं के चलते लोगों में तूफान की दहशत देखी गई. दरिया में लहरों का जोर बढ़ने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया था.
Advertisement
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 10/12
ब़ुधवार को वलसाड के तिथल समुद्र में 5 मीटर तक ऊंची लहरें देखी गई, जबकि तेज हवाओं के कारण यहां के स्टॉल्स तहस-नहस हो गए थे. वायु तूफान का असर 12 और 13 जून को रहने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को तिथल बीच के तमाम स्टॉल्स बंद करा दिए गए. पर्यटकों को भी समुद्र किनारे से दूर रहने की चेतावनी दी गई. समुद्र किनारे पुलिस का भी बंदोबस्त तैनात किया गया. तूफान की संभावनाएं और तेज हवाओं के चलते वापी सहित वलसाड जिले में जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि वापी में बारिश सामान्य ही हुई लेकिन फिर भी वापी शहर और जीआईडीसी इलाके की बिजली कई घंटों तक गुल रही.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 11/12
वायु तूफान की संभावनाएं और बुधवार को तेज रफ्तार की हवाओं के चलते संघ प्रदेश दमण प्रशासन ने अलर्ट घोषित करते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी. दमण में अरबी समुद्र के तमाम बीचों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. समुद्री की उफनती लहरों का मजा लेने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए. पर्यटकों को समुद्र किनारे से दूर रहने का आगाह किया जा रहा है जबकि बीच पर लगे स्टॉल्स धारकों को भी कुछ दिनों के लिए स्टॉल्स बंद रखने की सलाह दी जा रही है.
'वायु': दहशत के साये में गुजरात, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की Photos
  • 12/12
वायु चक्रवात के रास्ते में हल्का परिवर्तन होने के बाद सूरत पर मंडरा रहा खतरा बुधवार शाम को ही टल गया था. हालांकि सावधानी के तौर पर डुमस, डभारी और सुवाली तटों पर लोगों के जाने पर रोक लगाई गई. एनडीआरएफ की टीम को ओलपाड में तैनात किया गया था. गहरे काले बादल छाने के साथ बुधवार को भी कई इलाकों में छुटपुट बारिश हुई. हालांकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समुद्री तटों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था प्रशासन ने कर ली है.
Advertisement
Advertisement