scorecardresearch
 
Advertisement

U-19 World Cup Final से पहले Team India को मिली मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar की Special Advice

U-19 World Cup Final से पहले Team India को मिली मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar की Special Advice

U-19 World Cup Final: भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को सर विवियन रिच‌र्ड्स स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम एक बार फिर जीत के इरादे से उतरेगी. भारत ने जहां चार बार खिताब जीता है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक बार ये कमाल किया है. वहीं देश के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दी है खास Advise और साथ ही किया विश. पूरे देश को भारतीय अंडर-19 टीम बहुत उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement