Chandra Grahan 2021: इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण (Year's Last Chandra Grahan) 19 नवंबर को लगने जा रहा है. खगोलविदों का कहना है कि इस आंशिक चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) की अवधि बहुत लंबी होगी और संयोगवश ऐसा तकरीबन 580 सालों के बाद होने जा रहा है. भारत में यह चंद्र ग्रहण दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 17 मिनट तक होगा. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की भी काफी जरूरत है और कई उपाय भी किए जाने चाहिए.