How to Cook Thepla : थेपला एक गुजराती रेसिपी है जिसे ब्रेकफास्ट में खूब चाव से खाया जाता है. आप इसे लंच में टिफिन बॉक्स में भर कर ऑफिस भी ले जा सकते हैं. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत से भी भरा होता है. इसे अगर ढेर सारा बना कर रख लिया जाए तो ये 3-4 दिन खराब भी नहीं होता. गुजराती थेपला अनेक तरह से बनाया जाता है लेकिन आज हम आपको इसकी आसान रेसिपी सिखाएंगे. इसे बना कर आप किसी सफर पर भी ले जा सकते हैं.