Cryptocurrency से पैसा कमाने वालों में दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जो इसमें पैसा लेकर मुनाफा कमाते हैं. दूसरे वो, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग से पैसा कमाते हैं. चीन में क्रिप्टो माइनिंग खूब होती थी. लेकिन पिछले चीन ने अचानक से Cryptocurrency Mining पर पाबंदी लगा दी. ये देखते ही पड़ोसी देश Kazakhstan ने इस मौके का फायदा उठाते हुए क्रिप्टो माइनिंग शुरू कर दी और आज क्रिप्टो माइनिंग के मामले में Kazakhstan दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. Kazakhstan Bitcoin Mining में 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. वीडियो देखे.