scorecardresearch
 
Advertisement

Tega Industries ने निवेशकों को दिया बंपर Return, आगे के क्या हैं आसार, जानें

Tega Industries ने निवेशकों को दिया बंपर Return, आगे के क्या हैं आसार, जानें

टेगा इंडस्ट्रीज माइनिंग इंडस्ट्री (Mining Industry) से जुड़ी है और पॉलिमर बेस्ड मिल लाइनर (Polymer Based Mill Liner) की दूसरी सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 55 से अधिक प्रॉडक्ट शामिल हैं जिसका ज्यादातर कारोबार भारत से बाहर है. भारत में टेगा इंडस्ट्रीज ने गुजरात (Gujrat) में दो और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक संयंत्र लगाया है और इनके अलावा कंपनी के पास अन्य देशों जैसे, चिली (Chile), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी प्लांट हैं. Tega Industries ने 13 दिसंबर 2021 को 67.77 फीसदी प्रीमियम के साथ बंपर डेब्यू किया. BSE पर शुरुआती कीमत 453 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले 753 रुपये रही जबकि NSE पर यह 760 रुपये रही. मजबूत IPO Subscription, बेहतर वित्तीय वृद्धि(Better Financial Growth), Return Ratio और हाई रिपीट बिजनेस(High Repeat Business) को देखते हुए लिस्टिंग अपेक्षित लाइनों पर थी और सकारात्मक बाजार धारणा ने भी लिस्टिंग को समर्थन दिया. पॉलिमर-आधारित मिल लाइनर्स के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के 619 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम को 1-3 दिसंबर के दौरान 219.04 गुना अभिदान मिला, क्योंकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए निर्धारित हिस्से का 215.45 गुना बोली लगाई . गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित हिस्से को 666.19 गुना और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 29.44 गुना अभिदान मिला. कंपनी का सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री करने वाले शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए एक प्रस्ताव था. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement