scorecardresearch
 
Advertisement

Zepto: ₹4300Cr की कंपनी, Stanford Dropouts 19 साल के लड़के ने यूं की खड़ी

Zepto: ₹4300Cr की कंपनी, Stanford Dropouts 19 साल के लड़के ने यूं की खड़ी

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना युवाओं का सपना होता है. लेकिन आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा का सपना कुछ अलग करने का था. ये दोनों बचपन के दोस्त हैं. आदित पलीचा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए बीच में ही स्टैनफोर्ड से पढ़ाई छोड़ दी और कैवल्य के साथ बिजनेस लाइन में उतर गए. दोनों ने मिलकर इस्टेंट ग्रोसरी स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) की शुरुआत की. कुछ ही महीनों के भीतर ये कंपनी Dunzo और Swiggy जैसे बड़े प्लेयर्स को कड़ा मुकाबला दे रही है. जेप्टो 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने का दावा करती है. जेप्टो ने मुंबई से काम करना शुरू किया और अब ये कंपनी बेंगलुरु, दिल्ली, ग्रुरुग्राम और चेन्नई में सर्विस दे रही है. कंपनी आने वाले समय में हैदराबाद, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में भी अपना ऑपरेशन शुरू करेगी. पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement