scorecardresearch
 
Advertisement

Semiconductor का सरताज बनेगा भारत, बनाएगा Taiwan की तर्ज पर मेगा क्लस्टर!

Semiconductor का सरताज बनेगा भारत, बनाएगा Taiwan की तर्ज पर मेगा क्लस्टर!

Semiconductor Fabrication: वर्ल्ड क्लास सेमीकंडक्टर फैब्रीकेशन बनाने की दिशा में भारत तेजी से कदम बड़ा रहा है. सरकार की योजना शुरुआत में ताइवान के हंशु या सिंगापुर के वुडलैंड वेफर फैब पार्क जैसा मेगा सेमीकंडक्टर क्लक्टर बनाने की है. सरकार का यह कदम इस मामले में साहसिक कहा जा सकता है कि दुनिया में फिलहाल डिमांड के मुताबिक सेमीकंडक्टर उत्पादन की क्षमता मौजूद है. केवल कोरोना की वजह से इसके उत्पादन पर असर पड़ने से इसकी सप्लाई में रूकावट आ गई है. एक साल पहले तक उद्योग जगत के एक बड़े हिस्से का ही मानना था कि भारत को अभी न्यू ऐज फैब्रिकेशन के लिए जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. इसकी पीछे वजह है कि भारत को इस पर 4 से 5 अरब डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं. इससे पहले भी सेमीकंडक्टर बनाने की एक कोशिश पहले भी फेल हो चुकी है. वीडियो देखें

Advertisement
Advertisement