scorecardresearch
 
Advertisement

Paytm Spoof Scam: Paytm पर ऐसे लग रही लाखों की चपत !

Paytm Spoof Scam: Paytm पर ऐसे लग रही लाखों की चपत !

ऑनलाइन पेमेंट पर हमेशा से फ्रॉड और हैकर्स की बुरी नजर रही है. ऐसे ही एक मामले पर हम आज बात करेंगे. पेमेंट की आड़ में स्पूफ पेटीएम नाम की एक डुप्लीकेट सामने आई है. और ये लोगों को ठगने का काम रही है. दरअसल, पेटीएम जैसी बनाई गई डुप्लीकेट ऐप का इस्तेमाल फ्रॉड करने. और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लोगों को ठगी के शिकार बनाए जाने के लिए किया जा रहा है. बता दें कि डुप्लीकेट ऐप भी बिल्कुल असली पेटीएम ऐप जैसी लगती है. यहां तक की इसकी पेमेंट रिसीप्ट भी असली पेटीएम की रिसीप्ट जैसी ही दिखती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement