scorecardresearch
 
Advertisement

Fitness Industry पर कोरोना की मार, शराब की दुकानें खुली तो GYM बंद क्यों?

Fitness Industry पर कोरोना की मार, शराब की दुकानें खुली तो GYM बंद क्यों?

एक तरफ जहां Omicron हर तरफ तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इसके चलते बहुत से व्यवसाय ठप्प होने की कगार पर हैं वहीं दूसरी ओर वीकेंड Lockdown और बहुत सारे Covid Restrictions ने छोटे कारोबारियों का बुरा हाल कर रखा है. इसी तरह Fitness Industry भी बुरी तरह इससे प्रभावित हुई है. अभी लोगों ने उभारना शुरू ही किया था कि कोरोना के चलते फिर से पाबंदियां लगा दी गयी. Gym बंद हो गए जिससे gym owner, वहां काम करने वाला स्टाफ बहुत ही खस्ता हालत में पहुंच गए. Gym मालिकों पर भी कोरोना की मार पड़ती साफ नजर आ रही है. उनका क्या कहना है आइये देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement