NTR, Ram Charan और Alia Bhatt ने अपनी फिल्म RRR का प्रमोशन The Kapil Sharma शो पर किया है. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर SS Rajamouli भी थे. इस एपिसोड का टीजर आया है. इस एपिसोड में Kapil Sharma Alia Bhatt से ऐसा सवाल पूछते हैं कि NTR, Rama Charan और Rajamouli अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. यह एपिसोड शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट किया जाएगा.