scorecardresearch
 
Advertisement

'Lehra Do' Song Teaser: '83' के 'लहरा दो' ने लहराई देश-प्रेम की लहर, Ranveer के अभिनय के कायल हुए लोग

'Lehra Do' Song Teaser: '83' के 'लहरा दो' ने लहराई देश-प्रेम की लहर, Ranveer के अभिनय के कायल हुए लोग

कबीर खान की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' का पहला गाना आ गया है. 'लहरा दो' गाना देशभक्ति से लबरेज़ गाना है जो फिल्म में Anthem की तरह दिखाया गया है जो निराशा को जीत में बदल देता है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है.  Twitter पर गाने का ज़िक्र करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, “Gear up for glory!” ("महिमा के लिए तैयार हो जाओ!"). इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और कौसर मुनीर ने लिखा है, प्रीतम ने संगीत दिया है. देखिये ये देशप्रेम से भरा गाना.

Advertisement
Advertisement