scorecardresearch
 
Advertisement

कभी ऐसी दिखती थीं राखी सावंत, परदेसिया गाने से मिली शोहरत

कभी ऐसी दिखती थीं राखी सावंत, परदेसिया गाने से मिली शोहरत

राखी सावंत को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फैंस को एंटरटेन करते हुए अच्छा-खासा समय हो गया है. एक्ट्रेस जब इंडस्ट्री में आईं थीं तो उन्होंने अपने डांस से सभी को दीवाना कर दिया था. फिल्मों में भी उनके आइटम नंबर्स खूब चलते थे. राखी सावंत पहले स्लिम भी थीं. एक्ट्रेस अपनी जवानी में बेहद खूबसूरत लगती थीं और उनके डांस मूव्स सभी को आकर्षित करते थे. रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने 'परदेसिया' को लता मंगेशकर ने गाया था. इस गाने के रिमिक्स वर्जन में राखी ने डांस किया था. ये वीडियो उनके शुरुआती करियर के समय का है. वीडियो के करीब 10 मिलियन व्यूज हैं.

Advertisement
Advertisement