एक्टर राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किये हैं. राजपाल यादव के इन्हीं सुपरहिट किरदारों में से एक 'चुप-चुप के' के बंडया का रोल भी है. करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म में राजपाल यादव ने बंडया के रोल में हम सबको खूब हंसाया. फिल्म में एक उनका ऐसा सीन ऐसा है जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसा-हंसा कर पागल कर दिया. अगर आपसे सीन मिस हो गया है, तो अब देख लीजिये.