4 जनवरी, 1931 को गुजरात के वलसाड में जन्मी निरूपा रॉय हिंदी सिनेमा में मां के किरदार को अमर कर गईं.निरूपा रॉय का बचपन में नाम कोकिला किशोरचंद्र बलसारा था. निरूपा जब 14 साल की थीं तभी उनके पिता ने उनकी शादी कमल रॉय से कर दी और शादी के बाद 1945 में वो अपने पति के साथ मुंबई आ गईं. निरूपा के पति कमल रॉय एक्टर बनना चाहते थे और इसलिए ऑडिशन देते रहते थे. शादी के बाद कमल निरूपा को लेकर एक गुजराती फिल्म के लिए ऑडिशन देने गए थे जहां वे तो रिजेक्ट हो गए लेकिन निरूपा को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ले लिया गया. निरूपा रॉय ने बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया. शायद लोग नहीं जानते कि निरूपा रॉय ने 1-2 नहीं बल्कि 16 फिल्मों में देवी का किरदार निभाया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 275 से अधिक फिल्मों में काम किया और निरूपा राय की गिनती बॉलीवुड की सबसे संजीदा एक्ट्रेस में होती है. देखिए वीडियो.