इटैलियन एक्टर Michele Morrone और जैकलीन फर्नांडिस का चर्चित म्यूजिक वीडियो मुड़ मुड़ के रिलीज हो चुका है. इस गाने के वीडियो में जैकलीन और मिकेल जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैकलीन गाने में एक बार डांसर बनी हैं और मिकेल एक डॉन के रोल में हैं. दोनों को रोमांस करते दिखाया गया है. टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ने इस गाने को गाया है. मुड़ मुड़ के गाना काफी सेक्सी है.