scorecardresearch
 
Advertisement

Happy Birthday Gurdas Maan:इस गाने से मिली थी पहचान, मचा दी थी धूम

Happy Birthday Gurdas Maan:इस गाने से मिली थी पहचान, मचा दी थी धूम

Gurdas Maan Birthday Special: गुरदास मान (Gurdas Maan) एक Indian PlayBack Singer, Lyricist और Actor हैं, जो पंजाबी और हिंदी संगीत और फिल्मों से जुड़े हैं. पंजाबी स‍िंगर गुरदास मान आज भी जब स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो हर द‍िल फकीर बनकर दीवानों-सा झूमता है. इस मशहूर गायक का जन्म 4 जनवरी 1957 को पंजाब के गिद्दरबाहा में हुआ था. पंजाबियों के दिलों की धड़कन गुरदास मान आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. उन्हें शोहरत मिली 1980 में गाने द‍िल दा मामला... से. आज भी सालों बाद उनके नए-पुराने गाने फैंस के द‍िलों को छू जाते हैं. आइए देखें वो गाना जिससे गुरदास मान को पहचान मिली.

Advertisement
Advertisement