scorecardresearch
 
Advertisement

कंटेस्टेंट का गाना सुन इमोशनल हुए Badshah-Shilpa Shetty, आंसू छिपाते दिखे सिंगर

कंटेस्टेंट का गाना सुन इमोशनल हुए Badshah-Shilpa Shetty, आंसू छिपाते दिखे सिंगर

टीवी रियलिटी शो इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में एक से बढ़कर एक लोगों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस शो में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी आईं जिसने अपनी मधुर आवाज से शो के जजेज को इमोशनल कर दिया. कंटेस्टेंट ने लता मंगेशकर का खूबसूरत गाना 'तू जहां जहां चलेगा' सुनाया जिसपर वहां बैठा हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. गाना सुनकर सिंगर-रैपर बादशाह और एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी भावुक हो गईं. दोनों की आंखों में आंसू भर आए. बादशाह के चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ है उन्हें कंटेस्टेंट की आवाज छू गई. वे अपनी आंसुओं को छ‍िपाते नजर आए.

Advertisement
Advertisement