कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो देखकर आपको लगता है कि ये क्या अजब चीज मेरे सामने हो रही है. सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष स्टारर अतरंगी रे की रिलीज से पहले ही डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा था कि आपको ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि इसका नाम ऐसा क्यों है, और अब जब मैंने ये फिल्म देख ली है तो मुझे समझ आ गया है कि आनंद एल राय पर कुछ देर के लिए ही सही भरोसा ना करना गलत था. क्योंकि अतरंगी रे सही में काफी 'अतरंगी' है.