आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी ग्लोइंग स्किन हर बार फीमेल फैंस में सवाल छोड़ जाती है कि आलिया आखिर अपने चेहरे के लिए करती क्या है. तो मिल गया है इसका जवाब. आलिया ने अपना स्किनकेयर रूटीन का सीक्रेट खोल दिया है. वे हर सुबह अपने स्किन मसाजर से दिन की शुरुआत करती हैं. उनके स्किनकेयर रूटीन में आईक्रीम, Niacinamide, कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप्स, वॉटरमेलन जूस मॉश्चराइजर, सनस्क्रीन आते हैं. इन्हें स्टेप बाई स्टेप आलिया कैसे अपने स्किन पर इस्तेमाल करती हैं एक्ट्रेस ने डिटेल के साथ बताई है.