Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव काफी हिट हैं. उनके एक-एक वीडियो करोड़ों में देखे जाते हैं. कुछ साल पहले आए खेसारी के 'नून रोटी खाएंगे, ठीक है' गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. सात करोड़ से अधिक बार यह वीडियो देखा जा चुका है. दरअसल, 'नून रोटी खाएंगे' का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद खेसारी ने ये गाना बनाया, जोकि हिट हो गया.