scorecardresearch
 
Advertisement

खंबु ग्लेशियर

खंबु ग्लेशियर

खंबु ग्लेशियर

खंबु ग्लेशियर (Khumbu Glacier) हिमालय पर्वतमाला में स्थित एक प्रमुख और विश्वविख्यात हिमानी है. यह ग्लेशियर नेपाल के सोलूखुम्बु जिले में स्थित है और माउंट एवरेस्ट (सगरमाथा) की दक्षिणी ढलानों से निकलता है. खंबु ग्लेशियर की लंबाई लगभग 17 किलोमीटर है, जिससे यह विश्व के सबसे ऊंचे क्षेत्र में स्थित सबसे बड़े ग्लेशियरों में से एक माना जाता है.

खंबु ग्लेशियर एवरेस्ट बेस कैंप (5,364 मीटर) के पास से होकर गुजरता है और ल्होत्से तथा नुप्त्से पर्वतों के बीच से नीचे की ओर बहता है. यह हिमानी खुम्बू क्षेत्र का हिस्सा है, जो सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान में आता है.

खंबु ग्लेशियर एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर साल हजारों पर्वतारोही और पर्यटक इस ग्लेशियर के पास से होकर गुजरते हैं.

यह ग्लेशियर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझने के लिए वैज्ञानिकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अध्ययन का क्षेत्र रहा है. खंबु ग्लेशियर के पिघलने की गति से ग्लोबल वार्मिंग के असर को मापा जा सकता है. यह ग्लेशियर स्थानीय नदियों और अंततः गंगा जैसी महान नदियों के जल स्रोतों में योगदान देता है.

जलवायु परिवर्तन के कारण खंबु ग्लेशियर तेजी से पिघल रहा है. इससे ग्लेशियर झीलें बन रही हैं, जो “ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड्स” (GLOFs) नामक बाढ़ जैसी आपदा ला सकती हैं. इससे स्थानीय समुदायों और पारिस्थितिकी तंत्र को खतरा है.

और पढ़ें

खंबु ग्लेशियर न्यूज़

Advertisement
Advertisement