मौजूदा किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का रुख जगजाहिर है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों की चुप्पी पर सवाल उठाया था. शाह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. पर शायद ही उन्हें पता होगा कि उनके नाम पर कई फेक ट्विटर अकाउंट चल रहे हैं. यही हाल किसान नेता राकेश टिकैत के साथ भी है. उनके नाम पर भी कई फेक अकाउंट बने हुए हैं. जानिए क्या हो रहा है इन दोनों के फेक ट्विटर अकाउंट पर.