scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ट्विटर पर नसीरुद्दीन शाह और राकेश टिकैत के डबल रोल में कैसे फर्जीवाड़ा कर रहा है ये शख्स

मौजूदा किसान आंदोलन को लेकर अभि‍नेता नसीरुद्दीन शाह का रुख जगजाहिर है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों की चुप्पी पर सवाल भी उठाया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सरकार की मुखर आलोचना करते हुए अभि‍नेता नसीरुद्दीन शाह ने ट्वीट किया, “खुद को 30 रुपये के तेल पर 60 रुपये टैक्स चाहिए, लेकिन अगर किसान अपनी मेहनत का MSP मांगें तो देशद्रोही हैं.”
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये सच है कि नसीरुद्दीन शाह ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है, लेकिन जिस ट्विटर हैंडल “@naseruddin_shah” से नसीरुद्दीन शाह के नाम से ट्वीट किए जा रहे हैं, वह पहले राकेश टिकैत के नाम से ट्वीट कर रहा था.

मौजूदा किसान आंदोलन को लेकर अभि‍नेता नसीरुद्दीन शाह का रुख जगजाहिर है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों की चुप्पी पर सवाल भी उठाया था.

हालांकि, उन्हें यह नहीं पता होगा कि कुछ ट्विटर यूजर उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर इस मुद्दे पर खूब बढ़-चढ़ कर ट्वीट करेंगे और किसान आंदोलन में उनके ‘योगदान’ को और ज्यादा बढ़ा देंगे. हैरानी की बात तो ये है कि हजारों की संख्या में लोग समझ रहे हैं कि ये अकाउंट खुद नसीरुद्दीन शाह का है और ये ट्वीट वे खुद कर रहे हैं. 

नसीरुद्दीन शाह के नाम पर बने इस ट्विटर अकाउंट का हैंडल “@naseruddin_shah” है. 9 जनवरी तक इस अकाउंट के करीब 60 हजार फॉलोवर हो चुके थे, जब इसे कुछ वक्त के लिए डिएक्टि‍वेट कर दिया गया और फिर बाद में एक्टि‍वेट करके इसके बायो में “पैरोडी” जोड़ दिया गया. इस बदलाव के पहले इस अकाउंट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. 

 

एक अकाउंट, तीन अवतार

Advertisement

संयोग से, ये ट्विटर हैंडल चलाने वाला शख्स कुछ दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत बना हुआ था और किसान आंदोलन के समर्थन व सरकार के विरोध में ट्वीट कर रहा था. लेकिन ये बात हमें कैसे पता चली? हर ट्विटर अकाउंट की एक यूनीक आईडी होती है. किसी ट्विटर हैंडल का नाम बदला जा सकता है लेकिन ये आईडी नहीं बदली जा सकती.

ट्वीटबीवर टूल की मदद से हमने पाया कि “@naseruddin_shah” नाम के अकाउंट की यूनीक आईडी 1156454382675869696 है. इस आईडी को यांडेक्स सर्च इंजन पर सर्च किया तो पता चला कि ये हैंडल पहले “@RakeshTkaite” और “@TurkBilal007” नाम से एक्टि‍व रह चुका है.

हमने “@RakeshTkaite” नाम के ट्विटर हैंडल को टैग करके पोस्ट किए गए ट्वीट सर्च किए तो पता चला कि कई यूजर इस व्यक्ति को ‘टिकैत जी’ कहकर संबोधि‍त कर रहे थे. 

इसी तरह जब हमने “@TurkBilal007” को टैग करके पोस्ट किए गए ट्वीट सर्च किए तो हमने पाया कि इस हैंडल से “क्या मुझे कोई फॉलो बैक नहीं करेगा?” जैसे ट्वीट भी किए गए हैं. जाहिर है कि नसीरुद्दीन शाह इस तरह खुद को फॉलो करने की अपील कभी नहीं करेंगे.

 

कौन है ये बहुरुपिया? 

“Social Bearing” टूल की मदद से हमने ये जानने की कोशि‍श की कि इस हैंडल से किस तरह के हैशटैग इस्तेमाल किए गए हैं. हमने पाया कि किसान आंदोलन के बारे में ट्वीट करते हुए इसने बार-बार “Amroha” हैशटैग का इस्तेमाल किया है. हमें ये भी पता चला कि पहले ये ट्विटर हैंडल “बिलाल मुगल अमरोही” नाम से भी एक्टि‍व रह चुका है.

Advertisement

इसलिए मुमकिन है कि इस ट्विटर हैंडल को चलाने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के अमरोहा से संबंध रखता हो. 

हमें “बिलाल मुगल अमरोही” नाम का एक फेसबुक पेज भी मिला. इस पेज का यूजरनेम है “@indianmuslimektapage”. यहां पर ट्विटर हैंडल “@TurkBilal007” के कई ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं. इससे ये संकेत मिलता है कि ये दोनों अकाउंट आपस में जुड़े हैं और इन्हें एक ही आदमी चलाता है.

इसके अलावा, इस पेज पर एक वेबसाइट “http://bilalahmedamrohi.com/” का भी जिक्र है जो कि स्टोरी लिखने के समय एक्टि‍व नहीं है. लेकिन इस वेबसाइट के नाम से ये संकेत मिलता है कि ये वेबसाइट और “@indianmuslimektapage” यूजरनेम का फेसबुक पेज चलाने वाला वही आदमी है जो राकेश टिकैत और नसीरुद्दीन शाह के नाम से ट्विटर अकाउंट चला रहा है.

ट्विटर हैंडल “@TurkBilal007” के कैशे वर्जन में हमें एक तस्वीर मिली जो शायद फेक अकाउंट बनाने वाले इसी व्यक्ति की है. हास्यास्पद ये है कि इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन कम से कम मैं फेक नहीं हूं.”

हाल ही में नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने मीडिया को बताया था कि नसीरुद्दीन शाह का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है. उन्होंने कहा कि ये अकाउंट जुलाई 2019 में बना है और किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट डाल रहा है, लेकिन ये शाह का अकाउंट नहीं है.

Advertisement

चूंकि ट्विटर हैंडल "@naseruddin_shah" भी जुलाई 2019 में बनाया गया था और किसानों के समर्थन में पोस्ट कर रहा है, इसलिए मुमकिन है कि रत्ना पाठक इसी हैंडल के बारे में बात कर रही थीं. हालांकि, नसीरुद्दीन शाह का अपना वेरीफाइड फेसबुक पेज जरूर है जिसका यूजरनेम “NaseeruddinOfficial” है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement