scorecardresearch
 
Advertisement

नागपंचमी पर खुलेंगे प्रस‍िद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, भक्तों को दर्शन की नहीं अनुमति

नागपंचमी पर खुलेंगे प्रस‍िद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, भक्तों को दर्शन की नहीं अनुमति

कल यानी 13 अगस्त को नाग पंचमी है और इस दिन उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुलते हैं. देश में उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर का अपना अलग महत्व है. भक्त इस दिन भगवान नागचंद्रेश्वर का दर्शन जरुर करना चाहते हैं. उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर का अपना महत्व है क्योंकि संसार में ऐसा कोई मंदिर नहीं है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये मंदिर साल में सिर्फ एक दिन के लिए यानी 24 घंटे के लिए खुलता है. इसलिए भक्त सिर्फ एक दिन में किसी तरीके से भगवान नागचंद्रेश्वर का दर्शन कर लेना चाहते हैं ताकि उनकी समस्याओं का निदान मिल सके. भगवान नागचंद्रेश्वर की मूर्ति काफी पुरानी है और इसे नेपाल से लाया गया था. देखिए ये Video.

This year, Nag Panchami will be celebrated on August 13, 2021, Friday. Not many know that there is one temple in India that opens only on this day. Ujjain's Nagachandreshwar Temple open its door for devotees once a year. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement