ऑफिस में काम करते वक्त आपकी सीट के पीछे किसी दीवार का होने काफी जरूरी है. उस दीवार पर पहाड़ों का या फिर किसी स्थाई चीज की तस्वीर लगाएं. सीट के पीछे बहता पानी, हवा, या तूफान की फोटो लगाने से बचें. पीछे लगी हुई तस्वीर आपका सपोर्ट सिस्टम दिखाता है इसलिए वहां किसी मजबूत चीज का होना जरूरी है.