ओडिशा के पुरी में अब पानी की परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो गई है. यहां अब 24 घंटे नल से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है. ओडिशा सरकार इस परियोजना पर 4 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इस परियोजना का लाभ बहुआयामी है. इससे केवल लोगों को सुविधा ही नहीं होगी, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी ये फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि 24 घंटे नल से पीने लायक पानी मिलने पर बोतल बंद पानी पर निर्भरता कम होगी जिससे प्लास्टिक का इस्तेमाल घटेगा और पर्यावरण को फायदा होगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसकी शुरुआत की. इस परियोजना का नाम रखा गया है ड्रिंक फ्रॉम टैप. देखें ये रिपोर्ट.
Odisha's Puri has become the first city in the state to have a drink-from-tap facility. This means that the city now has safe drinking water that can be used directly from tap for cooking and drinking, without requiring further filtration. Watch this report.