भगवान राम भारत के कण-कण में बसते हैं. कई लोगों का मानना है कि भगवान राम एक काल्पनिक चरित्र हैं और सच में भारत में कभी कोई मर्यादा पुरुषोत्तम राम हुए ही नहीं है. आज तेज पर हम आपको प्रभु श्री राम के होने के 10 सबूत दिखाने वाले हैं जो इस बात के प्रमाण हैं कि प्रभु श्री राम ने इस धरती पर अवतार लिया था. आपको बताएंगे कि कहां-कहां पड़े थे प्रभु राम के चरण. कहां-कहां मिलती हैं प्रभु राम की निशानियां. देखिए तेज का ये बेहद खास कार्यक्रम, जहं जहं चरण परे रघुबर के.