कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चाहकर भी ऑफिस में बॉस को खुश नहीं कर पाते हैं. प्रशासनिक क्षेत्र मुख्य रूप से मंगल और सूर्य से नियंत्रित होते हैं. प्रशासनिक क्षेत्र वाले लोगों को अगर उच्चाधिकारी के साथ तालमेल मिलाना है तो इन्हीं ग्रहों को मजबूत करना होगा.किस्मत कनेक्शन में जानिए बॉस को खुश करने के ज्योतिषीय उपाय और साथ ही राशि के अनुसार जानिए अपना गुडलक.