कई तरह की पोंजी स्कीम में अपनी गाढ़ी कमाई गवां चुके निवेशकों की अब सरकार ने सुध ली है. तैयारी की जा रही है कि बिना जरूरी मंजूरी और रेग्युलेशन के चल रही पोंजी स्कीम के खिलाफ अब सख्त कानून लाया जाएगा. बता दें कि कैबिनेट ने अनरेग्युलेटेड डिपॉजिट स्कीम बिल और चिटफंड (संशोधन) बिल को मंजूरी दे दी. अब बिल संसद में जाएगा और वहां से पारित होने के बाद ये कानून बन जाएगा.