सूरत के तीन युवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों ने कबाड़ का इस्तेमाल कर एक अनोखी बाइक बनाई है. इस बाइक का नाम 'गरुड़' है और यह एआई तकनीक से लैस है. यह एक ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो खुद सोच सकती है, खुद ब्रेक लगा सकती है और बिना राइडर के सड़क पर दौड़ सकती है.