NFT यानी Non-Fungible Token की वजह से 22 साल का एक लड़का करोड़पति बन गया. NFT एक डिजिटल प्रॉपर्टी होती है जो रियल-वर्ल्ड आइटम्स की ओनरशिप को रिप्रजेंट करती है. इंडोनेशिया का रहने वाला सुल्तान गुस्ताफ अल घोजालिक ने NFT पर अपनी सेल्फी बेची है. सुल्तान गुस्ताफ कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं. वह पांच साल तक हर दिन कंप्यूटर पर बैठते हुए अपनी फोटो लेते थे. उनकी सेल्फी को कुछ लोग टी-शर्ट पर प्रिंट करा रहे हैं, तो गाने में इस्तेमाल कर रहे हैं. गुस्ताफ ने इन सेल्फी का इस्तेमाल अपने ग्रेजुएशन के लिए एक टाइम-लैप्स वीडियो बनाने में किया और फिर इसे NFT में बेचने का फैसला किया. देखें ये रिपोर्ट.